हिसार में डॉ. कमल गुप्ता के नामांकन में आएंगे मोहन लाल बड़ौली

विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी तीन दिन बचे हैं। हिसार की सातों विधानसभा में अब तक केवल 5 नामांकन आए हैं। उकलाना, नारनौंद, हांसी, हिसार, नलवा विधानसभा क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। मंगलवार को कई दिग्गज नामांकन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मंगलवार को सुबह 10 बजे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद नामांकन करने पहुंचेंगे। उसके नामांकन के समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ाैली मौजूद रहेंगे। वहीं, कैप्टन अभिमन्यु सीएम नायब सिंह सैनी के साथ नामांकन करने पहुंचेंगे।

नलवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर पनिहार मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र भरने से पहले आजाद नगर में प्रात: 9 बजे मुख्य चुनाव कार्यालय में हवन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक भव्य बिश्नोई उपस्थित रहेंगे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बरवाला विधानसभा क्षेत्र तो हांसी के विधायक विनोद भयाना मंगलवार को हांसी से नामांकन करेंगे।

हिसार विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार तरुण जैन 10 सितंबर को नामांकन भरेंगे। डाबड़ा चौक पुल के पास स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में 10 सितंबर को प्रात: 8:30 बजे जनकल्याण के निमित हवन किया जाएगा।

आज फैसला लेंगे मेयर गौतम सरदाना…
मेयर गौतम सरदाना ने अपने समर्थकों की बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट डालकर लोगों को आमंत्रित किया है। दूसरी ओर जिंदल परिवार की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी तक नामांकन की कोई तारीख तय नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सावित्री जिंदल की ओर से फैसला लिया जा सकता है।

भव्य के पोस्टर से गायब हुए मनोहरलाल
आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के नामांकन के समय एक पोस्टर तैयार किया गया था। इसमें पूर्व सीएम मनोहरलाल का फोटो नही लगाया गया। कुलदीप के करीबी नलवा से प्रत्याशी रणधीर परिणाम के नामांकन के पोस्टर में मनोहरलाल को शामिल किया गया है। लोकसभा चुनाव के समय मनोहरलाल की ओर से चौधरी भजनलाल को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कुलदीप बिश्नोई का उसे अच्छा संबंध नहीं चल रहा।

Related Articles

Back to top button