हिसार पहुंचे सीएम सैनी, एयर शो का किया शुभारंभ

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने एयर शो का शुभारंभ किया। भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने हैरतअंगेज करतबों से शहरवासियों का दिल जीत लिया। मौके पर मौजूद सेना हिसार छावनी के सैनिक, अधिकारी, उनके परिजन, आर्मी पब्लिक स्कूल और एनसीसी के बच्चे रोमांच से भर गए। 8 बजे से ही लोग एयर शो के लिए पहुंचने लगे थे। एयर शो सूर्यकिरण टीम के नौ लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और करतब दिखाए।

सुबह करीब साढ़े 10 बजे विमानों की तेज आवाज सुनकर लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर वीडियो बनाने लगे। लोगों ने इन खास पलों को अपने फोन में कैद कर लिया। एक साथ नौ विमानों के करतब देखना शहरवासियों के लिए पहला अनुभव था। एयर शो के लिए कई एकड़ में फैले मैदान की सफाई करवाई गई थी। मौके पर 15 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। लोग खुले मैदान में खड़े होकर भी विमानों के करतब दिखा रहे हैं। वहीं, वीआईपी के लिए सोफे का इंतजाम किया गया है।

तिरंगे के रंग में सराबोर हुआ आसमान
विमानों का धुआं तिरंगे के रंग में में नजर आया। इसके साथ ही दो विमानों ने उल्टी दिशा में जाकर दिल की आकृति भी बनाई। इसे देख वहां बैठे लोग उत्साह से भर गए और तालियां बजाने लगे। विमानों की गर्जना और वहां चलाए जा रहे देशभक्ति के गीतों ने लोगों में जोश भर दिया। हालांकि एयर शो का असर रविवार को उड़ने वाली सेवाओं पर भी पड़ेगा। एयरपोर्ट ऑथारिटी के अनुसार एयर शो के कारण जहाज आधे घंटे की देरी से उड़ान भरेंगे।

Related Articles

Back to top button