CM मोहन यादव का बड़ा बयान, ‘इन्वेस्टर्स समिट से भोपाल की बनी नई पहचान’

सीएम मोहन यादव ने अनुसार भोपाल अपने बुरे इतिहास को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश अपनी निवेश नीतियों और फ्रेंडली इकोसिस्टम पर लगातार काम कर रहा है.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार (24 फरवरी) को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह पल गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज भोपाल दुनिया भर में नई वैश्विक पहचान बनाने जा रहा है. यह क्षण भोपाल के लिए हमेशा यादगार रहेगा. 

सीएम मोहन यादव ने दुनिया के दर्जनों देशों से आए प्रतिनिधिमंडल और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, “एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की वजह से आज भोपाल की नई पहचान दुनिया में बनी है. अभी तक गूगल पर भोपाल सर्च करते ही दशकों पुरानी गैस त्रासदी की सूचनाएं सबसे पहले उभरकर सामने आती है. यह भोपाल के लिए एक तरह से कलंक के समान था.”

एमपी में फ्रेंडली इकोसिस्टम पर जोर 

उन्होंने आगे कहा, “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत से भोपाल अब अपने बुरे इतिहास को पीछे छोड़ आगे बढ़ गया. मध्य प्रदेश अपनी निवेश नीतियों और फ्रेंडली इकोसिस्टम पर लगातार काम कर रहा है. आज पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की उद्योग जगत को समर्पित निवेश प्रोत्साहन की 18 नई नीतियों का शुभारंभ करने जा रहे हैं.”

सीएम ने कहा, “ऐसा इसलिए संभव हुआ है कि अब मध्य प्रदेश विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध है. जब संभावनाओं के अनंत आकाश में हम आशाओं की ज्योत जलाते हैं, तो हर आंगन रोशन हो जाता है.”

Related Articles

Back to top button