
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जुन्गा तहसील में पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35), पुत्र जय सिंह निवासी पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत के रूप में हुई है। हादसे में उसकी 10 वर्षीय बेटी की भी मौत हो गई है। इसके साथ ही मवेशियों की भी मौत हो गई।
घटना में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गई, क्योंकि वह उस समय घर के बाहर थीं। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश और अवरुद्ध सड़कों के कारण बचाव अभियान जारी है।
उधर, शिमला के कोटखाई में भी भूस्खलन हुआ है। कोटखाई के चोल गांव में एक मकान भूस्खलन के कारण ढह गया। मलबे में दबने से बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी बालम सिंह की मौत हो गई।
हिमाचल में भारी बारिश, आज 6 जिलों में रेड अलर्ट, नौ जिलों में शिक्षण संस्थान बंद
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट के बीच रविवार को दिनभर हुई जोरदार बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई जगह वाहन मलबे में दब गए हैं। प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 662 सड़कें बंद हैं। 985 बिजली के ट्रांसफार्मर और 495 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं।
प्रदेश के तीनों हवाईअड्डों कांगड़ा, शिमला और कुल्लू में कोई उड़ान नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के छह जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
खराब मौसम को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिलों में संबंधित प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार को कुल्लू-मनाली, रामपुर-किन्नौर, सैंज-औट-लूहरी और पांवटा-शिलाई एनएच भूस्खलन से बंद रहे।
शिमला में रविवार को भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। हाईकोर्ट के पास चलती कार पर बिजली का खंभा गिर गया। गनीमत रही कि कार सवार को कोई चोट नहीं लगी। शिमला के सुन्नी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर पहाड़ी से मलबा आ गिरा। शिमला के विकासनगर में भूस्खलन में दो गाड़ियां दब गईं।
सैकड़ों कनाल उपजाऊ जमीन बर्बाद
कुल्लू के नग्गर नाला में बाढ़ में दो व्यक्ति फंसे रहे। उन्हें रेस्क्यू किया गया। ऊना में कुड, हरोट, घढ़थोली और क्यारियां गांव में कई घर खतरे में आ गए। इससे सैकड़ों कनाल उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गई। कांगड़ा में भारी बारिश के बीच 14 और हमीरपुर में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।