
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और विदेशी कार्य और लोक शिकायत निवारण) ए. शैनामोल, सचिव (आयुष) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। सचिव (आयुष) राखिल कहलों अब सचिव (डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस और जल शक्ति विभाग) के रूप में मूल आधार पर कार्य करेंगी। राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम की प्रबंध निदेशक ऋचा वर्मा को अब राज्य औद्योगिक विकास निगम (एसआईडीसी) का प्रबंध निदेश लगाया गया है। राजेश्वर गोयल को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
ऋचा राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालती रहेंगी। निदेशक, भू-अभिलेख रितिका को अतिरिक्त भंडार नियंत्रक, उद्योग विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। एचपीएएस अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू को भंडार नियंत्रक अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
निदेशक, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन के पद पर स्थानांतरणाधीन अभिषेक वर्मा को अब निदेशक, भूअभिलेख शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं आईएएस अधिकारी डाॅ. निपूर्ण जिंदल की निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के रूप में सेवाएं जारी रहेगी। साथ ही उनके पास एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।