हिमाचल प्रदेश: एचपीयू ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाओं का फिर बदला शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाओं का शेड्यूल फिर बदल दिया है। अब ये परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी। एचपीयू ने दोबारा शेड्यूल इसलिए बदला है, क्योंकि प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इससे पहले 3 सितंबर से होने वाली इन परीक्षाओं को स्थगित कर 6 सितंबर से शुरू करने का शेड्यूल एचपीयू ने जारी किया था।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा शेड्यूल को संशोधित कर एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी इसे वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को 8 से 10 सितंबर तक विश्वविद्यालय में तय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा। पीएचडी कोर्स वर्क की ये परीक्षाएं इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, वाणिज्य, इतिहास, टूरिज्म मैनेजमेंट, मैनेजमेंट, विधि, शारीरिक शिक्षा, बायोटेक्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, फिजिक्स, अर्थशास्त्र सहित अन्य विषय की हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि संशोधित सभी पीएचडी शोधार्थियों के लिए कॉमन कोर्स वर्क रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स की परीक्षा 8 सितंबर को दो से पांच बजे तक होगी। अन्य परीक्षाओं की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए एचपीयू के आंबेडकर भवन में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

एमकॉम, एमए डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज का परीक्षा परिणाम घोषित
प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बुधवार को एमकॉम और एमए डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज के चौथे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए। एचपीयू ने परीक्षा परिणाम ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया है। एमकॉम चौथे सेमेस्टर का परिणाम 91.42 फीसदी रहा, जबकि एमए स्ट्रैटेजिक स्टडीज के चौथे सेमेस्टर का परिणाम सौ फीसदी रहा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि घोषित परिणाम विद्यार्थी डाउनलोड कर ऑनलाइन अपनी लॉग इन आईडी का उपयोग कर देख सकते हैं। विश्वविद्यालय ने जून में आयोजित की स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाओं में 14 अगस्त को पहले बीएड चौथे सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया और 30 अगस्त को एक साथ एमए समाज शास्त्र और लोक प्रशासन के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। इसी बीच एचपीयू ने एमबीए के एक कोर्स के चौथे सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की जून तक चली परीक्षाओं में हर कोर्स के चौथे सेमेस्टर के नतीजों को सबसे पहले तैयार कर घोषित किया जा रहा है। सितंबर अंत तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button