
आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी आम हाे गई है। अगर आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल ज्यादा है, तो आपको दिल की बीमारी का खतरा हो सकता है। कोलेस्ट्रॉल एक तरह की चर्बी यानी कि लिपिड होती है, जो शरीर के कई जरूरी कामों में मदद करती है। लेकिन जब खून में इसकी मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो आपके लिए ये खतरनाक है।
ये आर्टरीज जमा होकर उन्हें नुकसान पहुंचाता है और प्लाक बना देता है। हाई कोलेस्ट्रॉल का एक संकेत आपकी उंगलियों में भी दिखाई दे सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि ओपन एक्सेस गवर्नमेंट में पब्लिश एक शोध बता रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर अक्सर कोई लक्षण साफ नजर नहीं आते हैं। ज्यादातर लोगों को तब पता चलता है जब उन्हें हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसी जानलेवा कंडीशन का सामना करना पड़ता है।
ड्यूप्यूट्रेन कॉन्ट्रैक्चर है कारण
हालांकि, चौथी और पांचवीं उंगलियों पर एक कम जाना पहचाना लक्षण दिखाई देता है, जिसे ड्यूप्यूट्रेन कॉन्ट्रैक्चर कहते हैं। ये एक ऐसी समस्या है जिसमें हथेली की नसें, जो चौथी और पांचवीं उंगली को सीधा करने का काम करती हैं, थोड़ी टाइट और छोटी हो जाती हैं। इस वजह से इन उंगलियों को पूरी तरह सीधा करना मुश्किल हो जाता है। धीरे-धीरे ये उंगलियां पूरी तरह से मुड़ जाती हैं।