हरियाणा विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट, सीएम सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई जारी है। आज सत्र का 5वां दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम के रिप्लाई पर सदन में कहा कि हमने हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के 26 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया। विपक्ष ने कहा कि सरकार ने कुछ नहीं किया। इस पर पूर्व सीएम हुड्‌डा और अन्य विपक्षी विधायकों ने हंगामा कर दिया।

कांग्रेस ने किया वॉकआउट
इस पर सीएम नायब सैनी ने पूर्व सीएम को कहा कि आपने बहुत कुछ कहा है, अभी तो मैंने शुरू ही किया है। इसको लेकर सभी विपक्षी विधायक सीट पर खड़े हो गए। उसके बाद कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया। इस पर सीएम ने कहा कि आज जो लोग उठकर चले गए हैं, उन्हें सुनने का भी माद्दा नहीं है। इनका यही हाल रहा तो आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

सैनी ने कहा कि मैं विपक्ष के साथियों को रोकना चाहता था, मैं उन्हें बताना चाहता था कि आपने सदन में बहुत कुछ बोला है, लेकिन यह वह सुन नहीं सकते हैं। अशोक अरोड़ा, रघुवीर कादियान, कुलदीप वत्स, पूजा चौधरी, आदित्य सुरजेवाला, जो इन्होंने कल बेरोजगारी की समस्या के सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि इन्होंने पिछले दस सालों में जो किया है वह सब जानते हैं। पहले नौकरियों के रिजल्ट आने से पहले ही अखबारों में परिणाम आ जाते थे। लोग अपने घरों को बेचकर नौकरी पाते थे। हमने दस सालों में 1.77 लाख नौकरियां दी हैं, ये तो 26 हजार पर ही उठकर भाग गए। हमने भाई भतीजावाद के बिना नौकरी दी है, बिना पर्ची खर्ची के नौकरियां दी हैं।

Related Articles

Back to top button