राजस्थान के डिप्टी CM की BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य को नसीहत, कहा- ‘हम इस तरह..

BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने होली मिलन कार्यक्रम में कहा था कि हममें से बहुत से लोगों को माइग्रेन की समस्या है. लाउडस्पीकर दिन में 5 बार बहुत तेज आवाज में बजाया जाता है.राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने मंगलवार (18 मार्च) को पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य की मस्जिदों और अन्य जगहों पर लाउडस्पीकर (अजान) के खिलाफ दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पार्टी के विधायक की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि हम संस्कार और संस्कृति को मानने वाले लोग हैं.

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने यह बयान उस समय दिया जब मीडियाकर्मियों ने बालमुकुंद आचार्य के बयान को लेकर उनसे सवाल पूछे. इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा, “वो कुछ भी बोलें, लेकिन हम इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते. हम संस्कार और संस्कृति से रहने वाले लोग हैं.’ उपमुख्यमंत्री बैरवा की इतनी तीखी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद से राजस्थान के सियासी गलियारों में इसको लेकर तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.”

गोविंद सिंह डोटासरा ने बालमुकुंद को बताया ‘नमूना’

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इससे पहले कहा था, “यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे नमूने हमारी विधानसभा में हैं. क्षेत्र के लोगों ने  उन्हें अपनी समस्याओं के लिए चुना है. हिंदू-मुस्लिम करने या नफरत फैलाने या नौटंकी करने के लिए नहीं. उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास, रोजगार और 36 कौमों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए.”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने आगे कहा, “वह सिर्फ नफरत फैला रहे हैं. मैं, भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित रहें और जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. जिस तरह के काम वह कर रहे हैं, आप कभी नहीं जान सकते कि कब किसका दिमाग खराब हो जाए.”

बालमुकुंद आचार्य ने क्या कहा था?

हवा महल के विधायक बालमुकुंद ने मस्जिदों में लाउडस्पीकरों से अजान देने को लेकर विवादास्पद बयान दिए हैं. उसके बाद से एक बार फिर बालमुकुंद आचार्य सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन कार्यक्रम में कहा था, “मेरी एक शिकायत है जिसका समाधान केवल आपके (वकीलों) जरिए से ही संभव है. हममें से बहुत से लोगों को माइग्रेन की समस्या है, हमें सिरदर्द होता है. लाउडस्पीकर दिन में 5 बार बहुत तेज आवाज में बजाया जाता है. वकीलों को मेरी प्रार्थना स्वीकार करनी चाहिए. मैंने, आपको नियुक्त किया है और आप मेरे वकील के रूप में इस समस्या का समाधान करें.”

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बाद में उन्होंने दावा किया था कि उन्हें लाउडस्पीकर के बारे में “50-60 शिकायतें” मिली हैं, जहां ध्वनि बढ़ाई जा रही है और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग कम से कम 150 स्थान इस समस्या का सामना कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button