
: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे लगभग 70 हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिनके खाते में जल्द ही लगभग 150 करोड़ रुपये एक किस्त चली जाएगी.
विकसित हरियाणा का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते हुए सोमवार (17 मार्च) को सशक्त हरियाणा की मजबूत नींव रखी. वित्तीय वर्ष 2025-26 में पहली बार प्रदेश का बजट 2.05 लाख करोड़ का पार कर गया. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि जल्द ही हम 70 हजार लाभार्थियों के खातों में लगभग 150 करोड़ रुपये भेजने का काम करेंगे.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे लगभग 70 हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने रजिस्टर्ड किया था. अब उन्हें वेरिफाई कर लिया गया है. ऐसे में अब 20 तारीख को उनके खाते में लगभग 150 करोड़ रुपये एक किस्त चली जाएगी. क्योंकि हर गरीब परिवार के सिर पर छत हो, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है.”
सीएम ने की ये घोषणाएं
इसके अलावा सीएम सैनी ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम सैनी ने कहा, “महिलाओं के उत्थान के लिए 2100 रुपये प्रतिमाह देने के लिए हमने संकल्प लिया था, इसे पूरा करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए 5000 करोड़ का प्रावधान किया है.”
बता दें 2047 के लिए हरियाणा को सक्षम बनाने के लिए सीएम सैनी ने बजट में डिपार्टमेंट आफ फ्यूचर के नाम से विभाग बनाने की घोषणा की. यह विभाग आगामी चुनौतियां, विषमताओं और आर्थिक विकास की नई संभावनाओं को भांप कर सभी विभागों को नीतिगत सुझाव देगा और उनकी क्षमता भी बढ़ाएगा. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हरियाणा एआई मिशन की भी घोषणा की. इसके तहत गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब के रूप में विकसित किया जाएगा.