हरियाणा में दिनदहाड़े युवती का अपहरण: ब्रेजा कार में आए थे बदमाश

पानीपत में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाश ब्रेजा कार में आए और युवती को दादी और भाई के सामने से अगवा कर ले गए।

सिवाह गांव के नए बस स्टैंड से महेंद्रगढ़ जिले के बलाना गांव की एक युवती का रविवार को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। युवती अपनी दादी और भाई के साथ यूपी के डिंडुखेड़ा गांव से लौट रही थी। बदमाश पानीपत नंबर की कार में सवार होकर आए थे।

युवती उस समय बस स्टैंड के बाहर पुल के नीचे महेंद्रगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। सेक्टर-29 थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। महेंद्रगढ़ जिले के बलाना गांव के अजय ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह रविवार को अपनी दादी और बहन के साथ उत्तर प्रदेश के डिंडुखेड़ा से अपने गांव जा रहा थे।

वे शाम करीब साढ़े चार बजे सिवाह गांव स्थित नए बस स्टैंड स्थित सिवाह पुल के नीचे बस का इंतजार कर रहे थे। इसी समय पानीपत नंबर की काले रंग की ब्रेजा कार आकर रुकी। कार में पानीपत के चुलकाना गावं के अंकित उर्फ माइकल और मनोज उर्फ मन्नू सवार थे। आरोपियों ने उसकी बहन को कार में खींच लिया। पुलिस को मामले की डायल 112 पर सूचना दी गई। सेक्टर-29 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button