हरियाणा : बारिश के 36 घंटे बाद अभी नहीं निकासी

बारिश होने के 36 घंटे बाद भी बुधवार को शहर के अधिकांश हिस्सों से पानी की निकासी नहीं हुई है। शहर के पॉश एरिया सेक्टर छह सहित कई रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बनी है। वहीं खेतों में भी जलभराव है। इसके चलते दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं हलके में हो रहे जलभराव का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा।

शहर में एसडी कॉलेज मार्केट, शांति निकेतन कॉलोनी, पुरानी कचहरी क्षेत्र, सेक्टर छह, मुल्तान कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव है। यहां पर करीब एक फीट तक पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी न होने से एसडी कॉलेज रोड पर दुकानें बंद रहीं। इसके दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि यहां प्लॉट से पानी आने के कारण पानी की निकासी में समस्या हुई। वहीं रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव के चलते लोगों को परेशानी हुई। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। लोगों ने पानी की निकासी की मांग की है।

सेक्टर छह में पानी की निकासी न होने से सेक्टरवासी परेशान हैं। सेक्टरवासियों का कहना है कि पहले हुई बारिश का पानी अब तक नहीं निकला था, अब बारिश ने चिंता और बढ़ा दी है। सेक्टर छह के पानी की निकासी कौन सा विभाग करेगा, इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।
वर्जन

पानी की निकासी जल्दी हो जाएगी। सेक्टर छह में पानी की निकासी की समस्या है। पानी की निकासी कौन करेगा स्थिति स्पष्ट नहीं है।- संजीव त्यागी, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग, हांसी।

Related Articles

Back to top button