
अंबाला: आज सुबह फतेहाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया। पुलिस की ओर से लघु सचिवालय में आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई और लघु सचिवालय के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके बाद अंबाला डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल मिलने के बाद डीसी दफ्तर को बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड की मदद से खंगाला गया। जिसमें कुछ नहीं निकला।
आज सुबह अंबाला डीसी की मेल पर एक धमकी भरा ई मेल मिला जिसमें डीसी दफ्तर को RDX की मदद से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद तुरंत डीसी ऑफिस 12 बजे तक बंद कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ जांच पड़ताल की। मौके पर बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।
लेकिन ऐसा कुछ भी यहां पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया। इसके बाद ऑफिस खोल दिया गया और काम सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया। उपायुक्त अंबाला में जानकारी देते हुए बताया कि जो ईमेल आई है इस बारे में पूरी सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस इसी मेल की जनता से जांच कर रही है।