हरियाणा को मिला पानी, पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले- ‘…तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे’

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने हरियाणा को पानी देने का फैसला किया है, जिसका पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा विरोध किया है.हरियाण और पंजाब की सरकारों के बीच पानी को लेकर अनबन जारी है. इस बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने का फैसला किया है. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस फैसले से खुश नहीं हैं और इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. सीएम भगवंत मान का कहना है कि पंजाब के अधिकारों पर ‘डाका’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दरअसल, बीबीएमबी भाखड़ा, पोंग और रंजीत सागर बांधों से पानी का डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल करता है. इन बांधों का पानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शेयर करता है. बुधवार (30 अप्रैल) की शाम को इस बोर्ड की तकनीकी समिति ने पांच घंटे त क बैठक की, जिसके बाद यह तय किया गया कि हरियाणा के लिए 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. 

पंजाब का दावा- हरियाणा इस्तेमाल कर चुका है अपने हिस्से का पानी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों की मानें तो बीबीएमबी की बैठक के दौरान पंजाब सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा को अधिक पानी छोड़ने पर कड़ी आपत्ति जताई है. पंजाब सरकार की ओर से दावा किया गया है कि राज्य पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है. यह भी दिया गया है कि पोंग और रंजीत सागर बांधों में पानी का स्तर पिछले साल की तुलना में कम है. बताया जा रहा है कि बीजेपी शासित राजस्थान के अधिकारियों ने भी हरियाणा की मांग का समर्थन किया.

‘BJP कभी भी पंजाब और पंजाबियों की नहीं हो सकती’- भगवंत मान
बीबीएमबी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी देने के कदम पर कड़ा विरोध जताया. सीएम मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा, ‘‘पंजाब और पंजाबियों के हक का पानी बीबीएमबी के जरिए हरियाणा को दिया जा रहा है, जिसका पंजाब कड़ा विरोध करता है. केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है.”

बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा, “हम किसी भी कीमत पर यह ‘डाका’ बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीजेपी विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे. बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की नहीं हो सकती. केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के पानी को लेकर एक और गंदी चाल चली जा रही है, हम इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे.”

बीजेपी के खिलाफ पूरे पंजाब में प्रदर्शन
इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा को कथित तौर पर पानी देने के लिए बीजेपी के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन करने का फैसला किया है. सीएम मान ने मंगलवार को हरियाणा को और पानी देने से इनकार करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य पहले ही अपने लिए आवंटित हिस्से का 103 प्रतिशत इस्तेमाल कर चुका है. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर बीबीएमबी के जरिए पंजाब सरकार पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया.

Related Articles

Back to top button