हरियाणा को अंबेडकर जयंती की सौगात: हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट, इन 5 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के लोगों को 5 बड़े तोहफे देने वाले हैं। आज वह जहां वे हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत और नए एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा का दौरा कर रहे हैं। इस दौरे में वह हिसार और यमुनानगर जाएंगे व हरियाणा को कई सौगात देंगे। पीएम मोदी सुबह सवा 10 बजे हरियाणा के हिसार पहुंचेंगे। बाद में साढ़े 12 बजे वह यमुनानगर जाएंगे। इन दोनों ही जगहों पर पीएम हरियाणावासियों को कई सौगात देंगे।पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे साथ ही वह यहां से अयोध्या के लिए पहली हवाई उड़ान को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचेंगे जहां वो साढ़े बारह बजे कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। पीएम मोदी दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर इकाई और एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इनके अलावा भारतमाला परियोजना के तहत रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। दोनों ही जगहों पर पीएम मोदी  उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

हरियाणा के विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत’

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 अप्रैल को राज्य का दौरा राज्य के लिए विकास के एक नये अध्याय की शुरुआत करेगा। सीएम सैनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि विकास की रोशनी हर नागरिक तक पहुंचे और हमारा देश आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ता रहे।’’ सैनी ने कहा कि केंद्र के सक्रिय सहयोग से हरियाणा सरकार जमीनी स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण छलांग साबित होंगी।  


Related Articles

Back to top button