Haryana News: पीड़ित पर हमलावरों ने लाठी डंडे और लोहे की रोड लेकर सीधे उन पर हमला कर दिया. संजीव उप्पल अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थे और हमलावरों ने संजीव के साथ-साथ उनकी गाड़ी को भी अपना निशाना बनाया.
Haryana Latest News: हरियाणा के यमुनानगर में पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने पहले दूसरे पक्ष के ढाबे पर जाकर जमकर मारपीट की और बाद में उनके घर पर हमलावर पहुंच गए और यहां पर भी उन्होंने पहले फॉर्च्यूनर गाड़ी को तोड़ा और बाद में यहां पर भी मारपीट की जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई.
यमुनानगर के छोटे मॉडल टाउन में रविवार देर शाम दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि देर रात एक पक्ष के कुछ बच्चों ने गली में पटाखे जलाए थे, जिसको लेकर यह मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. रात को बच्चे पटाखे जलाकर सो गए लेकिन बाद में विवाद शुरू हुआ और शाम तक चलता ही रहा.
पीड़ित संजीव उप्पल का आरोप है कि किसी बच्चे ने गली में पटाखे चलाए थे और उसी बात को लेकर सामने वाले पक्ष के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनके ढाबे पर पहुंचकर उनके परिवार के लोगों से मारपीट की.
पीड़ित पर हमलावरों ने लाठी डंडे और लोहे की रोड लेकर सीधे उन पर हमला कर दिया. संजीव उप्पल अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थे और हमलावरों ने संजीव के साथ-साथ उनकी गाड़ी को भी अपना निशाना बनाया और फॉर्च्यूनर को पूरी तरह से तोड़ दिया.
पीड़ित संजीव उप्पल का आरोप है कि यह लोग अपराधिक किस्म के हैं और पहले भी इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही फॉर्च्यूनर गाड़ी यहां पहुंचती है तभी उस पर ताबड़तोड़ हमला कर गाड़ी को तहस-नहस कर देते हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत ली है और ऐसे में पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो भी कार्रवाई बनेगी उसको अमल में लाया जाएगा.