हरियाणा के मंत्री अनिल विज का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, बोले- ‘जहां-जहां पैर पड़े…’

 हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में ‘बंटाधार’ हो चुका है और अब वे पंजाब को भी बर्बाद करने के लिए वहां विराजमान हो गए हैं.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने पंजाब में होने वाले उपचुनाव को लेकर केजरीवाल की भूमिका को लेकर निशाना साधा. पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि ‘जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहां- वहां बंटा धार.’

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में ‘बंटाधार’ हो चुका है और अब वे पंजाब को भी बर्बाद करने के लिए वहां विराजमान हो गए हैं. अनिल विज ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भगवंत मान की सरकार पंजाब में ज्यादा दिन टिक पाएगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा में तानाशाही प्रवृत्ति- अनिल विज

वहीं हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हुई तीखी नोकझोंक पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि वे बिना तैयारी के मुद्दे उठाते हैं. उन्होंने कहा, “हुड्डा में तानाशाही प्रवृत्ति है, वे जब विपक्ष में थे, तब भी दूसरों को बोलने का मौका नहीं देते थे.” विज ने कहा कि विधानसभा में सभी को बोलने का अधिकार है और यह पार्लियामेंट्री भाषा नहीं हो सकती कि ‘मैं बोलने नहीं दूंगा.’

अनिल विज ने कांग्रेस की ओर से हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं चुने जाने को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाता है कि वह फैसला लेने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 6 महीने में भी वे नहीं तय कर पाए कि उनका विपक्ष का नेता कौन होगा.

हरियाणा की बीजेपी हाईकमान ने प्रदेश के मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में प्रेस कांफ्रेंस करने का निर्देश दिया है. इस पर विज ने कहा कि हरियाणा में पहली बार इतना बेहतरीन बजट पेश किया गया है, जिसमें सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 12 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में इससे बेहतरीन बजट पेश नहीं हो सकता. 

Related Articles

Back to top button