हरियाणा के निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गई जान, 16 अप्रैल को हुई थी शादी

पहलगाम आतंकी हमले में 16 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. इसमें हरियाणा के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के रहने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विजय नरवाल की जान चली गई. वो 26 साल के थे. वो कोच्चि में पोस्टेड थे. पहलगाम में छुट्टियों पर थे. वो हरियाणा के रहने वाले थे जिनकी 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी. डिफेंस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत हो गई जिनके नाम भी सामने आ गए हैं. 

मृतकों की लिस्ट

शिवम मोग्गा- कर्नाटक, शालिंदर कालपिया, रामचंद्रम, मनीष रंजन, प्रशांत कुमार बालेश्वर, हिमत भाई कलाठिया- सूरत, सैयद हसन शाह- अनंतनाग, संजय लखन लेले, अतुल श्रीकांत मोणे- महाराष्ट्र, उदवानी ररदीप कुमार- संयुक्त अरब अमीरात, बितन अधिकारी, सुंदीप नेवपाने- नेपाल, दिलीप जयराम देसाले- महाराष्ट्र, शुभम द्विवेदी- उत्तर प्रदेश और मंजूनाथ शिवमू- कर्नाटक शामिल हैं.

बख्शा नहीं जाएगा- सीएम सैनी

इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है. इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई अडिग है.”

हम मुंहतोड़ जवाब देंगे- खट्टर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमले के समाचार से मन आक्रोशित है. आतंकियों द्वारा किए गए इस निंदनीय कृत्य में हताहत नागरिकों के परिजनों के साथ पूरे देश की संवेदनाएं हैं. हमारे वीर जवान आने वाले समय में इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब अवश्य देंगे. मां भारती के वीर सपूतों के होते हुए जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.”

जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि- दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों के हताहत होने की खबर दिल दहला देने वाली है. इस बर्बर हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

Related Articles

Back to top button