![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/01/3824d7c162f1197daf1e2472f4292c281737640635048124_original.avif)
Lado Lakshmi Yojana Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाने का ऐलान किया था. अब इसी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा अपडेट दिया है.
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने के वादों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार (23 जनवरी) को बड़ा अपडेट दिया. सैनी ने इशारा किया कि इस योजना को बजट के बाद लागू किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनावी घोषणापत्र में जो भी वादा किया है, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने के लिए पूरी योजना बना ली है.
हरियाणा कैबिनेट की बैठक
चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने कहा, ”मौजूदा सरकार को सत्ता में आए तीन महीने हो गए हैं. हमने इसकी (योजना की) पूरी योजना बना ली है. बजट सत्र आ रहा है और हम इसके बजट का प्रावधान करेंगे. बीजेपी जो वादे करती है, उन्हें पूरा करती है. पहले भी हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया.”
कैबिनेट ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी. जिसके तहत अब प्रदेश में 10 और श्रेणियों के दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा, इससे 32 हजार दिव्यांगजन लाभांवित होंगे.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किया था वादा
अक्टूबर 2024 के हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी ने सभी महिलाओं को 2100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया था. बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में लौटी है.
कई राज्यों में लागू है इस तरह की योजना
महिलाओं को मासिक रुपये दिए जाने की योजना मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में सरकारें चला रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने भी महिलाओं को हर महीने रुपये देने की योजना लागू करने का ऐलान किया.
आप का कहना है कि चुनाव में जीत के बाद हर महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस ने भी दिल्ली में महिलाओं के लिए इस तरह की योजना चालू करने का वादा किया है.