
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने गुरुवार (28 अगस्त) को ऐलान किया कि 25 सितंबर से महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. किन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा ये भी बताया. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने गुरुवार (28 अगस्त) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने वाली लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) 25 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगी. उन्होंने कहा इसका फैसला आज की कैबिनेट ने लिया है. सीएम ने कहा कि 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर इसे लागू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि आने वाले छह-सात दिनों में योजना को लेकर एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा. इसकी मदद से पात्र महिलाएं अपने घर पर बैठकर मोबाइल से ही फॉर्म अप्लाई कर पाएंगी.
किन महिलाओं को योजना का नहीं मिलेगा लाभ?
सीएम सैनी ने कहा कि पहले से चलाई जा रही ऐसी 9 योजनाओं जिनमें आवेदिकाओं को पहले से ही 2100 रुपये से अधिक राशि का लाभ मिल रहा है, उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. लेकिन अगर स्टेड थ्री या फोर कैंसर पीड़ित ऐसी सूची में 54 दुर्लभ बीमारियों और हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सीकर सेल से पीड़ित जिन आवेदिकाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है उन्हें पेंशन के साथ साथ 2100 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.
सीएम सैनी ने कहा कि जिस दिन कोई विवाहित या अविवाहित लाभार्थी 45 साल की आयु पूरी करेगी उस दिन वह ऑटोमैटिक ही विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हो जाएंगी. जिस दिन लाभार्थी महिला 60 वर्ष की होगी, उस दिन वो ऑटोमैटिक उसकी वृद्धा सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएंगी.
कौन महिलाएं होंगी पात्र?
- 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा
- विवाहित और अविवाहित दोनों तरह की महिलाएं होंगी पात्र
- पहले चरण में वो परिवार शामिल होंगे जिनकी आय 1 लाख रुपये से कम है
- पहले चरण में 19 से 20 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा
- आने वाले समय में इसे चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा
- योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित या विवाहित आवेदिका के पति का हरियाणा में पिछले 15 सालों से निवासी होना अनिवार्य होगा
- एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है
- अगर एक परिवार में तीन पात्र महिलाएं हैं तो तीनों को योजना का लाभ मिलेगा
- पात्र महिलाओं को आवेदन करने के लिए SMS मिलेगा
संकल्प पत्र हमारी सरकार के लिए गीता के समान- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के चार स्तंभ बताए हैं जिनमें महिलाओं की अहम भूमिका है. महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार नई-नई योजनाओं लागू कर रही हैं. हमने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र को हमने जनता के सामने रखा था. इसे हम अपनी सरकार के लिए गीता के समान मानते हैं. हमने विधानसभा चुनाव के दौरान ये भी कहा था कि संकल्प पत्र हमारा भगवान है और भगवान के रूप में हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख जन हैं.