हरियाणा: एमआईई स्थित फुटवियर फैक्टरी में लगी भीषण आग

फैक्टरी की सबसे उपरी मंजिल को पूरी तरह टीन शैड से बनाया गया था जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया। फैक्टरी की छत का एक हिस्सा भी टूटकर नीचे गिर गया। रह रहकर फैक्टरी से धमाकों की आवाजें भी आती रही।

बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की जूता फैक्टरी में भीष्ण आग के कारण लाखों रूपए का नुकसान हो गया है। आग इतनी भीषण रही कि फैक्टरी की छत का एक हिस्सा भी टूटकर नीचे आ गिरा। आग की लपटों ने साथ लगती फैक्टरी के शैड को भी चपेट में ले लिया। फायर स्टेशन के पीछे फैक्टरी नम्बर 436 में शू क्राफ्ट इंडस्ट्रीज में ये भीष्ण आग लगी है।

आग सुबह करीबन 9 बजे शुरू हुई। जिसके बाद रबड़ और ज्वलनशील कैमिकल का साथ पाकर आग तेजी से भड़क उठी। आग बुझाने के लिए दिल्ली और हरियाणा की फायर ब्रिगेड लगातार मशक्कत कर रही है लेकिन फैक्टरी में हुआ अवैध निर्माण आग बुझाने में परेशानी बनकर खड़ा हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने भी माना की फैक्टरी में अवैध निर्माण हो रखा है।

फैक्टरी की सबसे उपरी मंजिल को पूरी तरह टीन शैड से बनाया गया था जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया। फैक्टरी की छत का एक हिस्सा भी टूटकर नीचे गिर गया। रह रहकर फैक्टरी से धमाकों की आवाजें भी आती रही। फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि एमआईई पार्ट ए में ये फायर की घटना हुई है। शहर के तीनों फायर स्टेशन की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि फैक्टरी का ओपन एरिया भी पूरी तरह कवर कर रखा है जिसके कारण अंदर जाने की जगह ही नही बन पाई। दिल्ली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई। फैक्ट्री से उठती आग की तेज लपटों और आसमान में फैले धुंए से आग भी भीष्णता साफ देखी जा रही है। फैक्ट्री में जूते और चप्पल बनाए जा रहे थे। रविवार के चलते फैक्ट्री में छुट्टी थी जिसके कारण कर्मचारी नही थे अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। मौके पर हालात संभालने के लिए एमआईई पुलिस स्टेशन की इंचार्ज और पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button