
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के सात दिन पूरे हो चुके हैं। उनके पोस्टमार्टम पर अभी संशय बना हुआ है। वहीं उनके घर सांत्वना जताने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है।
सोमवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उदयभान और सतपाल ब्रह्मचारी दिवंगत आईपीएस वाई पूरण के घर पहुंचे।
चंडीगढ़ की एसएसपी सेक्टर 24 पहुंचीं हैं।
आज तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी अमनीत पी कुमार से मिलकर शोक व्यक्त करने के बाद प्रेस वार्ता करेंगे।