हमास को पूरी तरह खत्म करने जा रहा इजरायल

 इजरायल ने गाजा पट्टी के पूरे इलाके पर नियंत्रण हासिल करने का प्लान तैयार किया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करना जरूरी है। इतना ही नहीं, इजरायल का कहा है कि वह गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद इसे अपने मित्र अरब फोर्स को सौंप देगा।

गाजा में इजरायल द्वारा सैन्य अभियान का विस्तार करना आसान नहीं है। इससे हमास की कैद में मौजूद इजरायली बंधकों की जान जोखिम में पड़ सकती है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मंच पर इजरायल भी अलग-थलग पड़ जाएगा। यरुशलम में हुई इजरायली सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।

नेतन्याहू ने बताया प्लान

इजरायल के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को पहले बताया था कि सुरक्षा कैबिनेट गाजा के उन सभी हिस्सों पर कब्जा करने की योजना पर काम करेगा, जो अभी तक इजरायल के नियंत्रण में नहीं है। इससे हमास पर दबाव बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।

बैठक से पहले जब नेतन्याहू से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हम हमास को वहां से हटाना चाहते हैं, लेकिन इसे अपने पास रखना नहीं चाहते। हम एक सुरक्षा घेरा बनाएंगे और इसे अरब सेनाओं को सौंप देंगे। अरब सेनाएं यहां उचित शासन करेंगी और गाजा के लोगों को बेहतर जीवन मिलेगा।’

वहीं इजराइल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने इस कदम से बंधकों को खतरा होने का अंदेशा जताया है। दरअसल इजरायल और हमास के बीच लगभग दो साल से युद्ध चल रहा है। इजरायल का नियंत्रण गाजा के लगभग तीन-चौथाई हिस्से पर है, लेकिन अब नेतन्याहू फुल कंट्रोल चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button