हमले के बाद CM रेखा गुप्ता की पहली तस्वीर, दिल्ली के सभी सांसदों के साथ चाय पीती दिखीं

 हमले के अगले दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की पहली तस्वीर आई. बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल आदि ने उनसे आवास पर मुलाकात की. दिल्ली में जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की पहली तस्वीर सामने आई है. अपने आवास पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बीजेपी सांसदों के साथ चाय पीती दिखींं. बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल आदि उनका हाल पूछने के लिए सीएम आवास पहुंचे थे. सभी के साथ बैठकर रेखा गुप्ता ने बातचीत की. तस्वीर में वे स्वस्थ दिख रही हैं.

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शेयर की तस्वीर
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी रेखा गुप्ता का हाल पूछने के लिए सीएम आवास पहुंचे. उन्होंने यह तस्वीर शेयर कर लिखा, “आज मैंने अपने दिल्ली के सभी साथी सांसदों के साथ दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना. मुख्यमंत्री पूर्णतः स्वस्थ हैं और पहले की तरह दिल्लीवासियों के कार्यों में निरंतर तत्परता से जुटी हुई हैं.”

आज मैंने अपने दिल्ली के सभी साथी सांसदों के साथ दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।

मुख्यमंत्री जी पूर्णतः स्वस्थ हैं और पहले की तरह दिल्लीवासियों के कार्यों में निरंतर तत्परता से जुटी हुई

दिल्ली के सातों सांसद साथ मिलने आए
सीएम से मुलाकात के बाद बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने बताया कि रेखा गुप्ता बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, “कल हुई घटान निंदनीय है. वहां जो हमलावर आया था, उसने सीएम पर हमला करने की कोशिश की. सातों सांसद सीएम रेखा गुप्ता से एकसाथ मिलने आए ताकि यह बता सकें कि पूरी दिल्ली उनके साथ है.” 

सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने आगे कहा कि सीएम से मिलने के बहाने कोई भी शख्स आकर ऐसी हरकत कर सकता है, यह चिंता का विषय है. इस मामले में समीक्षा की जरूरत है. प्रशासन इसपर कार्रवाई करेगी. जांच के बाद सब पता लग जाएगा.

जनवसुनवाई के दौरान हुआ था हमला
बुधवार (20 अगस्त) की सुबह सीएम रेखा गुप्ता पर तब हमला हुआ था जब वह सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान जनता के बीच आई थीं. राजकोट के राजेश खिमजी नाम का शख्स खुद को फरियादी बताते हुए उनके पास तक पहुंचा और अचानक अटैक कर दिया. फिलहाल, राजेश खिमजी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ जारी है. 

Related Articles

Back to top button