
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दलबीर की हत्या की आशंका है। शव मिलने की सूचना पर गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
सोनीपत जिले के गांव राजपुर में सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। दिल्ली पुलिस से चार महीने पहले रिटायर हुए सब-इंस्पेक्टर दलबीर का शव घर के पास ही एक प्लॉट में मिली। दलबीर दिव्यांग थे, कई साल पहले एक हादसे में उनका आधा पैर कट गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दलबीर की हत्या की आशंका है। शव मिलने की सूचना पर गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।



