
भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान शाह समेत 3 आतंकियों को मार गिराया. गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में इस सफलता की पुष्टि की. भारतीय सेना ने आखिरकार 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया है. ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत श्रीनगर के बाहरी इलाके में चलाए गए इस मिशन में लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी सुलेमान शाह उर्फ फैजल जट समेत 3 आतंकियों को मार गिराया गया.
ये मुठभेड़ 28 जुलाई को हुई, जिसमें भारतीय सेना की 4 पैरा स्पेशल फोर्स और 24 राष्ट्रीय राइफल्स ने अहम भूमिका निभाई. इसक पर आज संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है.
कौन था सुलेमान शाह?
ऑपरेशन महादेव के तहत मारा गया सुलेमान शाह उर्फ फैजल जट लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकी था. 2023 में भारत में घुसपैठ कर चुका था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा था.
किन घटनाओं में शामिल था?
सुलेमान शाह मई 2024 में पूंछ में IAF काफिले पर घात लगाकर हमला करने वाले जुनैद रामजान स्क्वॉड का हिस्सा था. 21 दिसंबर 2023 को डेरा की गली (DKG) एम्बुश में भी इसकी भूमिका रही है. ऑपरेशन के दौरान पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैटेलाइट फोन की लोकेशन मिलने पर इसे ट्रैक किया गया था.
अमित शाह ने संसद में दी जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह ने आज (29 जुलाई) को संसद में आधिकारिक बयान देते हुए बताया कि ‘ऑपरेशन महादेव’ में सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफगान और जिबरान को ढेर कर दिया गया है. अमित शाह ने कहा, “सुरक्षा एजेंसियों की बैठक में हमने तय किया था कि ये हत्यारे पाकिस्तान भाग न सकें, इसलिए यह ऑपरेशन तेज़ी से शुरू किया गया और सफलता भी मिली.” जानकारी के अनुसार, सेना को जैसे ही आतंकियों के सैटेलाइट फोन के सक्रिय होने की सूचना मिली, ऑपरेशन महादेव की रणनीति बना ली गई. सुलेमान को श्रीनगर के बाहरी इलाके में घेरा गया. उसे मार गिराना इस बात का संकेत है कि सेना न सिर्फ आतंकी घटनाओं का बदला ले रही है, बल्कि आतंकवाद की जड़ों तक पहुंच रही है.