
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में सराहना हो रही है। पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच, पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर का वीडियो सामने आने से एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं
सीमा हैदर ने कहा- जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद
मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट Seema_Sachin10 से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह “हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत” कहती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा – “जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी”, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
पहलगाम हमले पर भी जताया था दुख
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया था कि सीमा ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी गहरा दुख जताया था। उन्होंने कहा कि सीमा इस बात से बेहद व्यथित थीं कि इस हमले में निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया गया।
कौन है सीमा हैदर?
आपको बता दें कि सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान की नागरिक हैं, जो मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं। वह अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने भारत पहुंचीं और बाद में दोनों ने विवाह कर लिया। वर्तमान में यह दंपति ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रहा है। सीमा ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म भी दिया है।
नागरिकता और कानूनी स्थिति पर स्थिति स्पष्ट नहीं
हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी तक सीमा हैदर की नागरिकता या प्रत्यर्पण को लेकर कोई आधिकारिक निर्णय सामने नहीं आया है। पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से इस विषय में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।