
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यूनिवर्सिटी स्पेशल बसों को हरी झंडी दी। यह 25 इलेक्ट्रिक बसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, इनमें संगीत की धुनें भी छात्रों को सुनाई देंगी। लंबे समय से यह यू स्पेशल बसों की सुविधा बंद थी। हर साल छात्र संगठन इन्हें दुबारा शुरू करने की मांग करते हैं। यह कॉलेज के समय के अनुसार चलेंगी। वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि मेट्रो रियायती पास सुविधा भी छात्रों को मिल सकती है, सरकार इस पर भी काम कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री बस में सफर कर अपने कॉलेज दौलत राम पहुंची। बस में उन्होंने ने गिटार की धुनों पर खूब गुनगुनाते हुए अपने कॉलेज समय मे यूनिवर्सिटी बस सफर को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात चीत भी की।