सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे प्रयागराज, महाकुंभ का करेंगे दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ के दौरे पर जा रहे हैं। दरअसल मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मचने के बाद योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ के दौरे पर जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए स्नान जारी है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ के दौरे पर जाने वाले हैं। बता दें कि बीते दिनों मची भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ पहुंचने वाले हैं। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हुए थे। गौरतलब है कि 29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या को महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ मची थी। इस दौरान भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की थी कि जो जहां है, वहीं पर अपने नजदीकी घाट पर स्नान करें। 

सतुआ बाबा आश्रम का दौरा करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर 5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का भी दौरा करेंगे। मेला सर्किट हाउस में वे विभिन्न देशों के मिशन प्रमुखों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। 77 देशों के मिशन प्रमुखों, उनके जीवनसाथियों और राजनयिकों सहित 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आज प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा कर रहा है। बता दें कि महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ यह यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

तीन सदस्यीय टीम, भगदड़ मामले की कर रही है जांच

बता दें कि इस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। वहीं इस भगदड़ की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है, जो भगदड़ की वजह और परिस्थितियों का पता लगाने के साथ ही अपने सुझाव भी देगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो। न्यायिक आयोग का नेतृत्व पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार कर रहे हैं। इस आयोग के सदस्यों में पूर्व आईएएस डीके सिंह और पूर्व  IPS वीके गुप्ता शामिल हैं। घटना की पूरी जांच कर आयोग को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपनी है। आयोग का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और मेला आयोजन को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके। 

Related Articles

Back to top button