सीएम यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में 10 नई कैंटर बसों की सौगात दी

भोपाल: मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाते हुए 10 नई आरामदायक वीविंग कैंटर बसें उपलब्ध कराई हैं। प्रत्येक बस में 19 पर्यटकों के बैठने की क्षमता है। ये बसें सामान्य सफारी वाहनों की तुलना में ज्यादा लंबी और ऊंची हैं, जिससे वन्यजीवों को देखने में बेहतर दृश्य मिलता है। बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें खास तौर पर अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक मानी जा रही हैं। इन बसों में सफर करते समय पर्यटक आसानी से जंगल के प्राकृतिक दृश्य, वन्यजीवों की गतिविधियों और सफारी का पूरा आनंद ले सकेंगे। अधिक स्पेस और आरामदायक सीटिंग इन्हें खास बनाता है।

ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी मिलेगी सफारी
नई कैंटर बसों के संचालन से पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी नेशनल पार्क पहुंचकर सफारी का मौका मिल सकेगा। पहले ऑनलाइन स्लॉट फुल होने पर कई पर्यटक पार्क पहुँचकर भी सफारी से वंचित रह जाते थे।

पार्क गेट पर ही होगी बुकिंग सुविधा
अब सफारी की बुकिंग सीधे नेशनल पार्क के एंट्री गेट पर की जा सकेगी। ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भरता कम होगी। इन बसों में सफारी का शुल्क प्रति व्यक्ति/प्रति राउंड लगभग 1150 से 1450 रुपये के बीच रहेगा। 10 नई कैंटर बसें बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली (सीधी) और प्रदेश के अन्य प्रमुख नेशनल पार्कों व पर्यटन स्थलों पर संचालित की जाएंगी, जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा और अधिक विकल्प मिल सकेंगे।

Related Articles

Back to top button