सीएम मोहन यादव ने खंडवा में टूरिज्म हट का किया शुभारंभ, कहा- ‘युवाओं को मिलेगा रोजगार’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के आइलैंड ईको पर्यटन जोन चारखेड़ा में टूरिज्म हट उद्घाटन करने के बाद कहा कि खंडवा में पर्यटन विस्तार के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के आइलैंड ईको पर्यटन जोन चारखेड़ा में निर्मित 5 टूरिज्म हट का गुरुवार को उद्घाटन किया. उन्होंने पक्षियों के लिए निर्मित सकोरों में जल भी भरा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चारखेड़ा में पर्यटन विस्तार के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. 

एमपी के सीएम ने कहा, “आइलैंड ईको पर्यटन जोन के बनने से स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.” इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव का चारखेड़ा पहुंचने पर पारंपरिक जनजातीय नृत्य से कलाकारों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.

468 करोड़ के सिचाई योजना का किया ऐलान 

एमपी के सीएम ने हरसूद क्षेत्र में 35 गांवों में सिंचाई के लिए 468 करोड़ की लिट एरिगेशन योजना की भी घोषणा की. साथ ही खिरकिया-हरसूद मार्ग के मरमत के लिए घोषणा की.  इस मौके पर आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे, छायामोरे और महापौर भी मंच पर मौजूद थे. 

‘पाकिस्तान ने की अमन चैन को पटरी से उतारने की कोशिश’

इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कश्मीर का अमन-चैन हमारे पड़ोसियों को हजम नहीं हुआ. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला कर पाकिस्तान ने घाटी में शांति के माहौल को पटरी से उतारने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी सरकार का संकल्प है कि हमें छेड़ोगो तो हम छोड़ेंगे नहीं. दुश्मन कहीं भी छिपे होंगे, भारतीय सेना सेना उनको खोजकर सजा देने का काम करेगी.”

आजादी के बाद सबसे बड़ा फैसला- सीएम

इससे पहले सीएम मोहन यादव ने 30 अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले को देश की आजादी के बाद का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक फैसला करार दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के इस निर्णय से देश में समता, समरसता, सुशासन और सामाजिक न्याय की दिशा में एक दौर शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button