
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए अटैक को कपिल मिश्रा ने बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने कहा है कि हमलावर सीएम को मारने के इरादे से आया था. वह पहले रेकी भी कर चुका है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार (20 अगस्त) की सुबह तब हमला हुआ, जब वह जनसुनवाई में जनता की अर्जियां सुन रही थीं. उनपर राजेश खेमजी सकरिया नाम के 41 वर्षीय व्यक्ति ने हमला कर दिया. यह कोई सामान्य बात नहीं, बल्कि बेहद गंभीर अटैक था. सीएम का हाथ खींचा गया और उन्हें जमीन पर गिराया गया. इस हमले में सीएम रेखा गुप्ता को चोट भी आई हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने हमले की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “यह कोई साधारण हमला नहीं है, बल्कि बहुत ही नफरत से किया गया अटैक है. आरोपी बहुत खराब इरादे के साथ आया था. मुख्यमंत्री को जमीन पर गिरा कर मारने की कोशिश की गई है. यह बहुत ही वीभत्स था. हमने इस प्रकार का हमला दिल्ली की राजनीति में कभी नहीं देखा.”
कपिल मिश्रा ने दावा किया कि हमलावर ने पहले रेकी की, वीडियो बनाए और फिर साजिश कर के यह हमला किया. अटैक इतना बड़ा था कि यह अकेले नहीं किया जा सकता. इसमें और लोग भी शामिल हैं. इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.
‘अर्जी लेकर नहीं आया था आरोपी’- कपिल मिश्रा
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आरोपी के हाथ में एक भी कागज नहीं था. अगर वह अर्जी लेकर आया था, तो दिखाने के लिए भी उसके पास कोई पेपर नहीं था. हमलावर मुद्दा नहीं बल्कि सीएम को मारने का इरादा लेकर आया था.
क्या हो सकती है राजनीतिक साजिश?
यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के पीछे कोई राजनीतिक साजिश हो सकती है? कपिल मिश्रा ने जवाब में कहा, “इस हमले के पीछे कौन है, यह सामने आ जाएगा. मैं इसपर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता. बस यह कहना चाहता हूं कि यह हमला बहुत भयानक है. इसे हल्की बात मत समझिए. यह केवल राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि मारने की नीयत के साथ किया गया हमला था.”
जल्द आएगी मेडिकल रिपोर्ट
कपिल मिश्रा ने बताया कि हमला गंभीर है. मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन मंत्रिमण्डल उनसे मिलकर आया है. मुख्यमंत्री का मनोबल ऐसे हमलों से टूटने वाला नहीं है. किसी भी प्रकार का कोई भी हमला न सीएम को रोक सकता है न ही कमजोर कर सकता है. जनसेवा के लिए सीएम रेखा गुप्ता का मनोबल मजबूत है. जनसुनवाई का कोई भी काम रुकेगा नहीं.
उन्होंने कहा, “हम लोगों ने उनसे आग्रह किया है कि ठीक से ‘मेडिको-लीगल केस’ (MLC) करवा लें. उनका मेडिकल चेकअप होगा. इस हमले की जितनी निंदा की जाए कम है.”
‘मुख्यमंत्री का मनोबल नहीं टूटेगा’
मंत्री कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “रेखा गुप्ता ऐसी महिला मुख्यमंत्री हैं, जो कि रात दिन दिल्ली की सेवा में लगी हैं. उनके घर के दरवाजे दिल्ली वालों के लिए खुले हैं और जो जनता से मिलने के लिए अपने बीच में कोई भी सुरक्षा नहीं रखती हैं. वह सीधे जनता से बात करती हैं.”