
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 16 अगस्त को मथुरा दौरे पर रहेंगे, योगी आदित्यनाथ आज यहां 645 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. आज देशभर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य कार्यक्रम मथुरा में आयोजित किया जाना है. जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर रहेंगे. योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के लिए करोड़ों की सौगात देने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 16 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा आएंगे. यहां योगी आदित्यनाथ 645 करोड़ की 118 विकास परिजयोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की गई हैं.
645 करोड़ की परियोजना की देंगे सौगात
मथुरा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “आज भगवान श्रीकृष्ण के 5,252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मथुरा-वृन्दावन की पावन धरा पर मथुरा वासियों के जीवन को सरल, सुखद और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से सर्वांगीण विकास को समर्पित ₹645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करूंगा.”
पूज्य साधु-संतों के सम्मान का प्राप्त होगा सौभाग्य- सीएम
योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा कि, “इस अवसर पर पूज्य साधु-संतों के सम्मान का भी सौभाग्य प्राप्त होगा. आधुनिकता और अध्यात्म के संगम की साक्षी बनेगी यह पुण्यधरा. वृंदावन बिहारी लाल की जय.” आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ का मथुरा बेहद अहम माना जा रहा है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि में पूजा आराधना करेंगे सीएम योगी
दरअसल, जन्माष्टमी का मुख्य कार्यक्रम मथुरा के जन्मभूमि में आयोजित किया जाना है. इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने के मथुरा पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ मथुरा भगवान कृष्ण की विशेष पूजा आराधना करेंगे. साथ ही देश व प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना करेंगे. योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है.