श्रीनगर: लश्कर के मददगार दो शिक्षक बर्खास्त…

लश्कर-ए-ताइबा के मददगार शिक्षक गुलाम हुसैन और माजिद इकबाल डार को वीरवार को बर्खास्त कर दिया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह कार्रवाई की। आतंकियों की मदद और संबंधों के आरोप में उपराज्यपाल अब तक 70 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर चुके हैं।

हुसैन रियासी जिले की माहौर तहसील के कलवा मुलास का, तो डार राजोरी जिले के खेओरा क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 का रहने वाला है। आदेश में लिखा है कि शिक्षक माजिद इकबाल डार और गुलाम हुसैन की गतिविधियां ऐसी हैं जो उन्हें सेवा से बर्खास्त करने योग्य बनाती हैं। उपराज्यपाल संतुष्ट हैं कि राज्य की सुरक्षा के हित में दोनों के मामले में और जांच कराने की जरूरत नहीं है।

आतंकियों के इशारे पर काम करता था गुलाम
गुलाम हुसैन एन्कि्रप्टेड मैसेजिंग एप्लीकेशन के जरिये लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी मोहम्मद कासिम और गुलाम मुस्तफा के संपर्क में था। दोनों आतंकियों के इशारे पर हुसैन काम कर रहा था। वह आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाकर आतंकियों की भर्ती के लिए मुहैया कराता था। गुलाम हुसैन को 2023 में गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Back to top button