
तेज बारिश और बाढ़ के कारण घाटी के कई स्कूलों में पानी भर गया था। स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों की रविवार तक छुट्टी कर दी थी। सोमवार को स्कूल खुलने से पहले रविवार को कर्मी सफाई में जुटे रहे। हालांकि दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने इसमें व्यवधान भी डाला।
कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशक ने तीन दिन पहले आदेश जारी किया था कि कश्मीर संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के सभी संस्थान प्रमुख और कर्मचारी कक्षाओं और स्कूल परिसर की पहले से ही उचित सफाई और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करें। सोमवार से कक्षा कार्य सुरक्षित, स्वच्छ और परेशानी मुक्त वातावरण में संचालित हो सके।