श्रीनगर: नकली AK-47 से दहशत फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार

तीन युवकों को नकली एके-47 और पिस्तौल के बल पर लोगों को डराना भारी पड़ गया। अनंतनाग पुलिस ने सोमवार को कोकरनाग के हिलर में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें टेरर एक्ट स्टंट गैंग बताया है। इनके पास से एक नकली एके-47 राइफल, एक नकली पिस्तौल और हरे रंग का पाउच बरामद किया है। अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि तीनों युवक हथियारों से लोगों को डरा रहे हैं। तीनों हिलर में अब्दुल मजीद के घर में घुस गए और उन्हें धमकाया।

आरोपियों की ओर से किए गए इस स्टंट टेरर एक्ट ने इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों यासिर अहमद कसाना निवासी सागाम कोकरनाग, एजाज अहमद निवासी वेरीनाग व शाहिद अहमद तेली निवासी हिलर कोकरनाग को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी टेरर एक्ट स्टंट गैंग के तौर पर लोगों को धमकाते थे। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

नशे के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश
जिला पुलिस लाइन में एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल ने आला अधिकारियों के साथ अपराध और सुरक्षा समीक्षा को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी थानों के एसएचओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर विशेष जोर देने के लिए कहा। उन्होंने लोगों के बीच नए आपराधिक कानूनों के लाभ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा।

Related Articles

Back to top button