श्राद्धकर्म में आए युवक को मारी गोली, पत्नी के कथित प्रेमी पर गोली मारने का आरोप

बिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में शनिवार रात श्राद्धकर्म में शामिल होने आए एक युवक को हथियारबंद बदमाश ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

बिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब श्राद्धकर्म में शामिल होने आए एक युवक को हथियारबंद बदमाश ने गोली मार दी। गोली युवक के दाहिने हाथ को छूते हुए दाहिने सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक 25 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ गोलू कुमार है, जो आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी स्वर्गीय संतोष सिंह का पुत्र है।

घटना के बाद घायल युवक को आनन-फानन में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली दाहिने हाथ में लगकर पसली को छेदते हुए पीठ से बाहर निकल गई है। इस दौरान फेफड़े और पसली को गंभीर क्षति पहुंची है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे अवैध संबंध को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है।

गोलू कुमार की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक गोलू कुमार की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी का किसी युवक से कथित तौर पर गलत संबंध होने का आरोप है। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई

शनिवार को गोलू श्राद्धकर्म में शामिल होने भकुरा गांव पहुंचा था, जहां उसकी मुलाकात पत्नी के कथित प्रेमी हरिओम से हो गई। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान हरिओम ने गोलू पर गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

Related Articles

Back to top button