
राजधानी जयपुर में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का दौरा है। उनके दौरे से ठीक पहले देर शाम सीएम भजनलाल और उनका मंत्रिमंडल डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा के सरकारी आवास पर रात्रि भोज पर जुटा।
राजस्थान सरकार की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ की शुरुआत बुधवार देर शाम उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के सरकारी आवास से हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ बैरवा के सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास क्रमांक 384 पर रात्रिभोज में शामिल हुए।
बैरवा की पत्नी और परिजनों ने सभी मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया। इस स्नेह भोज में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कन्हैयालाल चौधरी, जोराराम कुमावत, जोगेश्वर गर्ग, मदन दिलावर, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन दिलावर मौजूद रहे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, सुमित गोदारा, किरोड़ी लाल मीणा, सुरेश रावत, ओटाराम देवासी और जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी इस आयोजन में शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, इस तरह का रात्रिभोज हर महीने आयोजित किया जा सकता है, जिसमें मंत्रियों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसका उद्देश्य आपसी समन्वय को बढ़ाना, बेहतर संवाद कायम करना और सरकार की कार्यशैली में सुधार लाना है। इसके साथ ही, यह एकजुट सरकार का संदेश भी देगा। रात्रिभोज के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए इसे संगठन के स्नेह और सेवा के संकल्प का प्रतीक बताया।
उन्होंने लिखा सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास 384 पर आयोजित स्नेह भोज कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण सादर पधारे। यह आत्मीय मिलन न केवल पारस्परिक सौहार्द का प्रतीक है, बल्कि एकजुट, समर्पित और दृढ़ संकल्पित नेतृत्व की मिसाल भी है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है |