
अप्रैल को गुजरात के जामनगर में लड़ाकू विमान जगुआर के क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के घर आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। जहां नायब सिंह सैनी ने सिद्धार्थ यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर परिवार के लोगों को सांत्वना दी। वहीं सीएम ने कहा कि सिद्धार्थ एक होनहार साथी था। जिसने एक छोटी आयु में ही आकाश में ऊंचाइयों पर छलांग लगाने की ख्वाहिश थी। दुर्भाग्यपूर्ण यह घटना घटी और होनहार सिद्धार्थ यादव उस घटना में शहीद हो गए। और जाते-जाते भी सैकडो लोगों की जान बचा गए। सीएम नायब सैनी ने कहा कि सरकार पूर्णतया परिवार के साथ है। मांग पत्र में जो भी मांगे हैं उन्हें जिस- जिस विभाग की है उन्हें भेज कर जहां वह पूरी होने की होगी उन्हें पूरी कराई जाएगी।
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहां की पहलगाम में जो कल आतंकवादी हमला हुआ व कायरतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक छोटी सोच का हमला है लेकिन इसके पीछे बड़ी ताकते हैं। धर्म पूछ कर टारगेट करके जो घटना घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।ताकि आने वाले समय में अगर कोई ऐसा कुकृत्य करें तो चार बार सोचने पर मजबूर हो। परिवार के लोगों की जो सहायता बन पाएगी वह हरियाणा सरकार करेगी।