
“वो गोलियों से भूनते रहे, हम बिरयानी खिलाने चले”, राज्यसभा में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार नई दिल्ली: राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर आतंकवाद से निपटने में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि 2005 के दिल्ली सीरियल बम धमाकों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले और 2006 के मुंबई लोकल ट्रेनों में हुए बम धमाकों के बावजूद तत्कालीन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, “मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंक, व्यापार और पर्यटन साथ-साथ चलता रहा।” उन्होंने 2008 के जयपुर बम धमाकों का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की सीमाओं पर भी सवाल उठाए। नड्डा ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन द्वारा किए गए इन धमाकों के बाद भी भारत और पाकिस्तान विशिष्ट विश्वास-बहाली उपायों पर सहमत हुए।
उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, “वो हमें गोलियों से भूनते रहे और हम उनको बिरयानी खिलाने चले।” नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने के लिए “ट्रिपल-एंट्री परमिट” की अनुमति दी थी, जिससे आतंकवादियों की घुसपैठ को बढ़ावा मिला।