
मां वैष्णो देवी के श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के यात्रा कर रहे हैं। मौसम लगातार साफ रहने के चलते श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो रही हैं। श्रद्धालु हेलिकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कार और रोपवे केबल कार सेवा तथा घोड़ा, पिट्ठु, पालकी आदि की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में श्रद्धालुओं को न तो पंजीकरण और न ही दिव्य दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। 30 अक्तूबर वीरवार देर शाम 6 तक करीब 15000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर और रवाना हो चुके थे।
 
				


