
मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की चहल-पहल बनी हुई है। श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के यात्रा कर रहे हैं। भवन जयकारों से गूंज रहा है। श्रद्धालु हेलिकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कार सेवा और रोपवे केबल कार सेवा तथा घोड़ा, पिट्टू, पालकी आदि की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में 16000 से 20000 के मध्य श्रद्धालु रोजाना कटड़ा पहुंच रहे हैं।
व्यापारी वर्ग का मानना है कि आगामी नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में कुछ और ट्रेने कटड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी। ज्यादा ट्रेनों के आवागमन से यात्रा में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 28 अक्तूबर शाम 5 बजे तक करीब 10000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।



