
वहीं 3 अप्रैल को ही संघ प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के पांच दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं. वह प्रचारकों से मुलाकात कर रहे हैं और वाराणसी मंडल में संघ के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी कर रहे हैं.
बीते डेढ़ दशक से वाराणसी सियासत का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. अप्रैल के पहले सप्ताह में 24 घंटे के अंदर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता वाराणसी में मौजूद रहे हैं और इसको लेकर अनेक अटकलों का दौर तेज है. इसमें खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत जैसे नाम शामिल है.
3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित वाराणसी दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और काशी विश्वनाथ मंदिर व काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करने के लिए वह पहुंचे थे.
वाराणसी में जुटे ये दिग्गज
वहीं 3 अप्रैल को ही संघ प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के पांच दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह अलग-अलग वर्ग के प्रचारकों से मुलाकात कर रहे हैं और वाराणसी मंडल के साथ विभिन्न जनपद में संघ के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी कर रहे हैं. इसी बीच 4 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह भी वाराणसी पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने जन्मदिवस के अवसर पर वह मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान वह काशी भी पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया. वैसे इन तीनों प्रमुख नेताओं के वाराणसी में मुलाकात करने की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है. लेकिन चर्चाओं के दौर में इन प्रमुख नेताओं के वाराणसी आगमन को लेकर अनेक अटकलें लगाए जा रहे हैं.