
पराड़कर भवन पर कांग्रेस के कार्यक्रम का आयोजन रोकने की वजह से शनिवार को कांग्रेसी आक्रोशित नजर आए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पराड़कर भवन पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी के साथ ही पुलिस से धक्का मुक्की की नौबत भी आई।
वहीं सम्मेलन विवाद की नौबत आने के बाद मैदागिन स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पर आयोजित हो रहा है। पराड़कर भवन पर पुलिस की मौजूदगी होने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की कहासुनी और कार्यकर्ताओं संग नोंकझोंक भी हुई।