वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में स्वास्थ्य विभाग निभाएगा अहम रोल: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भरोसा दिलाया कि निवेश संबंधी सभी प्रक्रियाएं सरल और पारदर्शी बनाई गई हैं, ताकि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत समयबद्ध तरीके से अनुमतियां मिल सकें.  उत्तर प्रदेश को देश में नंबर वन राज्य बनाने के संकल्प के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित इन्वेस्टर फैसिलिटेशन कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई पहचान वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के रूप में बन रही है और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त, सुलभ और आधुनिक बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका केंद्रीय होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मेडिकल सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. चाहे वह मेडिकल कॉलेज हों, मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मा प्लांट या टेलीमेडिसिन सेवाएं, हर क्षेत्र में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं.ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका केंद्रीय होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मेडिकल सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. चाहे वह मेडिकल कॉलेज हों, मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मा प्लांट या टेलीमेडिसिन सेवाएं, हर क्षेत्र में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं.

स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दें- ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार निवेशकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है. निवेश संबंधी सभी प्रक्रियाएं सरल और पारदर्शी बनाई गई हैं, ताकि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत समयबद्ध तरीके से अनुमतियां मिल सकें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य नीतियों में निवेशकों के हितों के अनुसार आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं. ब्रजेश पाठक ने निजी क्षेत्र से आग्रह किया कि वे न सिर्फ मुनाफे के लिए बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से भी स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दें. उन्होंने कहा कि राज्य की विशाल जनसंख्या को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, जिसे जनसहयोग से ही पूरा किया जा सकता है.


Related Articles

Back to top button