
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुसार वक्फ संशोधन बिल पास होने का देश भर के गरीब मुसलमानों ने स्वागत किया है. इस रुख से विपक्षी नेताओं की कलई खुल गई. वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों की चिंता करते हैं. उसी का नतीजा है कि वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया. यह बिल मुसलमानों के हित में हैं.
एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया. राज्यसभा से बहुमत से सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया.
विपक्षी पार्टियों की खुल गई कलई
सीएम मोहन यादव ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल का जिस तरह से देश भर के गरीब मुसलमानों ने स्वागत किया है, उससे विपक्षियों की कलई खुल गई है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टी के लोग मुस्लिमों की बात करते हैं. हकीकत में उनके लिए कुछ नहीं करते. मुस्लिम समुदाय के लिए विपक्षी नेताओं का व्यवहार हकीकत से परे है. विपक्षी दलों की इस सोच की वजह से उनके कार्यकाल में आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में मुसलमानों के लिए निराशाजनक माहौल रहा.”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ और सबका विकास हुआ है. उन्होंने सबका भरोसा भी हासिल किया है. उनके माध्यम से गरीबों के कल्याण के कई योजनाओं पर अमल हुआ.” पीएम मोदी के नेतृत्व में वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे का निराकरण हुआ. संपत्ति न्यायोचित तरीके से संरक्षण हो रहा है. गरीब मुसलमानों के लिए हमारी सरकार लगातार काम रही है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
वक्फ बिल पास होना लोकतंत्र की खूबसूरती का प्रतीक- CM
एमपी के सीएम ने वक्फ संशोधन बिल पास कराने के लिए पीएम को बधाई दी है. साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में बहस में भाग लेने वाले सभी सांसदों को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने दोनों दिन अपने-अपने तरीके वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बातें रखी. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.