वक्फ संशोधन बिल पर सियासी महाभारत! खत्म करने को केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एआईएमपीएलबी सहित कई मुस्लिम संगठन देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार अब इसे संसद में पेश करने की तैयारी में है. केंद्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लाने से पहले बुधवार (26 मार्च 2025) को सभी सांसदों की बैठक बुलाई है, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्लियामेंट के कोऑर्डिनेशन रूम नंबर 5 में सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक एक घंटा सभी सांसदों को वक्फ विधेयक पर जानकारी दी जाएगी गया है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. 

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हो रहे प्रदर्शन

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है. जमीयत उलमा-ए-हिंद समेत कई संगठन इसे मुसलमान विरोधी बता रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वक्फ बिल संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ कई राज्यों में धरना प्रदर्शन की बात कही है. AIMPLB ने बताया कि इसके पहले चरण के तहत 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विधानसभाओं के सामने धरणा प्रदर्शन किया जाएगा.

एआईएमपीएलबी यहां करेगी प्रदर्शन

AIMPLB के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेताओं को पटना में धरने के लिए आमंत्रित किया गया है. वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के लिए AIMPLB ने आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP), वाईएसआर कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी दलों को धरने में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है. संसद की संयुक्त समिति ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. विधेयक पर 31 सदस्यीय समिति ने कई बैठकों और सुनवाई के बाद प्रस्तावित कानून में कई संशोधन सुझाए, जबकि विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट से असहमति जताई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस विधेयक पर लगभग 655 पन्नों की रिपोर्ट 31 जनवरी 2025 को सौंपी गई. संयुक्त समिति ने बीजेपी सांसदों  की ओर से सुझाए गए बदलावों वाली रिपोर्ट को 15-11 बहुमत से स्वीकार किया.

Related Articles

Back to top button