
वक्फ बिल पर मोदी सरकार का समर्थन करने को कैसे राजी हुए चंद्रबाबू नायडू? जानिए इनसाइड स्टोरीकेंद्र सरकार बुधवार (2 अप्रैल 2025) को वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पेश करेगी. इससे पहले देश में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करने की बात कही है. टीडीपी ने कहा है कि यह बिल मुसलमानों के पक्ष में हैं. बीजेपी यह बात जानती है कि उसे इस बिल को संसद में पास कराने के लिए अपने सहयोगियों की जरूरत पड़ेगी, इसलिए पार्टी ने पहले मीटिंग कर अपने गठबंधन के भीतर बाकी पार्टियों को राजी किया.
सूत्रों के मुताबिक टीडीपी ने केंद्र सरकार को वक्फ बिल को लेकर तीन सुझाव दिए थे, जिसे स्वीकार कर लिया गया. टीडीपी का कहना है कि सीएम चंद्रबाबू नायडू मुस्लिमों के पक्ष में हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा था टीडीपी ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और उनकी पार्टी वंचित मुस्लिम परिवारों के आर्थिक उत्थान की दिशा में काम करती रहेगी.
टीडीपी के किन सुझावों को माना केंद्र
टीडीपी ने Waqf by user और कलेक्टर के अधिकार को लेकर सवाल खड़े किये थे. इस पर केंद्र सरकर ने टीडीपी के सुझावों को देखते हुए जरूरी बदलाव किए. पहले जांच का अधिकार कलेक्टर रैंक के अधिकारी के पास था जो अब नए बिल के प्रावधान के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से नियुक्त कोई वरिष्ठ अधिकारी (कलेक्टर से सीनियर) वक्फ संपत्ति की देखरेख और निगरानी करेगा.
टीडीपी के सुझावों के बाद वक्फ परिषद/बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्यों की संख्या में वृद्धि हुई हैं, गैर मुस्लिम सदस्यों की गिनती से पदेन सदस्य (मुस्लिम या गैर मुस्लिम) को बाहर रखा जाएगा. अब समिति में दो सदस्य हिंदू या इस्लाम के अलावा किसी अन्य धर्म से हो सकते हैं और राज्य सरकार के अधिकारी को जोड़ा जाएगा.