लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, सभी दलों ने कसी कमर, चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय

लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश होगा। जहां सत्तारूढ़ एनडीए इस बिल को पास करने की पूरी कोशिश में है वहीं विपक्ष भी इसका पुरजोर विरोध करने के लिए लामबंद है। लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे। इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय रखा गया है लेकिन सरकार ने कहा है कि अगर सदन की सहमति होगी तो चर्चा का वक्त बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार की तरफ से आज ही चर्चा का जवाब भी दिया जाएगा। वहीं सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर आज सदन में मौजूद रहने को कहा है। इसी तरह से TDP और JDU ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है। उधर वक्फ बिल का विरोध करने के लिए विपक्ष भी लामबंद है।

Related Articles

Back to top button