लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित, विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन

संसद के मानसून सत्र का आज 14वां दिन है। आज भी दोनों सदनों में हंगामे का दौर जारी रहने के आसार हैं। इससे पहले 13वें दिन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में सरकार ने हंगामे के बीच ही 2 अहम विधेयक पारित कराए। संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। आज 14वें दिन की कार्यवाही के दौरान भी राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामे की आशंका है। बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अलावा अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC) फेज 13 की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मुद्दे पर भी सांसद अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और यह 21 अगस्त तक चलेगा। 

Related Articles

Back to top button